आओ लाए अपनो के लिए आर्थिक,शैक्षणिक एवम बेरोजगारी उन्मूलन सम्पर्क अभियान
Phiyan Sasanaphoot Human World Foundation का उद्देश्य समाज हित एवम लोकहित के कार्यों के साथ साथ उपेक्षित वर्ग के बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के साथ साथ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को निशुल्क वैचारिक पाठशाला के माध्यम से पार्ट टाइम उनके सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है।…
Phiyan Sasanaphoot Human World Foundation से कैसे जुड़े-
Foundation के वेबसाइट पर जाकर www.pshwfoundation.in/ पर जाकर साधारण शुल्क अदा कर रजिस्ट्रेशन करे। आपको व्हाटसप, इंस्टाग्राम, वेबसाइट,एवम गुगल लिंक से जुड़ने की व्यवस्था उपलब्ध रहेंगी।
Phiyan Sasanaphoot Human World Foundation से कौन जुड़ सकता है?
?? भारत के किसी भी राज्य , मंडल ,जिला , ब्लॉक, न्यायपंचायत एवम ग्राम पंचायत का नागरिक जिसकी उम्र 15वर्ष की हो गई हो सद्स्य हो सकता है
फाउंडेशन से क्यों जुड़े ?
आकस्मिक सड़क और वाहन दुर्घटना में आर्थिक हितलाभ हेतु नियम एवम शर्ते
किसी भी साथी द्वारा रजिस्ट्रेशन करने पर रजिस्ट्रेशन की तिथि के 90 दिन पूर्ण होने अर्थात 2160 घंटे पूर्ण होने के बाद से आपकी वैधानिक सदस्य मानते हुए आकस्मिक सड़क और वाहन दुर्घटना होने पर आर्थिक हितलाभ के अधिकरी होंगे !
1.35 रुपए से लेकर 100 रुपए के सहयोग पर पाए एक लाख से एक करोड़ का लाभ।।
2.PSHWFoundation की सदस्य संख्या जैसे ही हर जनपद में एक हजार के ऊपर हो जाएंगी, वाहन/सड़क दुर्घटना होने पर जनपदवार सहयोग की अपील की जाएंगी। जिस जनपद का मामला होगा वही के लोग सहयोग करेंगे।
3.यदि सड़क दुर्घटना में नामित वैधानिक सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो प्रदेश के सभी वैधानिक सदस्यों द्वारा सहयोग की अपील की जाएंगी।
4.दुर्घटना से पूर्व यदि कोई गंभीर बीमारी है तो उसे उस गंभीर बीमारी के इलाज हेतु आर्थिक मदद हेतु अपील नही किया जायेगा। सभी अपनी घोषणा में पूर्व की बीमारी का भी उल्लेख करें। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का पैर टूट गया है और वह चाहे कि इसी लगे हाथ किडनी या गाल ब्लैडर स्टोन का भी इलाज करा ले तो उसे संस्था सिर्फ पैर टूटे हुए का ही खर्च बहन कर सकती है शेष अपवाद मामले में तात्कालिक परिस्थित को देखते हुए कोर कमेटी आपसी सहमति से स्वयं निर्णय ले सकती है।
5.किसी भी विषम परिस्थिति में वैचारिक कोर कमेटी निर्णय लेने हेतु स्वतंत्र है उसके निर्णय को बदले हेतु सिर्फ PSHWFOUDATION के Director और कोर टीम को ही अधिकार होगा।
6-सभी सदस्य अपनी घोषणा पत्र में नामिनी और उसका स्थाई पता,अस्थाई पता,मोबाइल नंबर,अवश्य लिखे।
7-सभी सदस्य अपना पूरा विवरण, स्थाई, अस्थाई पता जरूर लिखे। ईश्वर न करे कि किसी साथी का दुर्घटना में मृत्यु हो यदि ऐसा होता है तो उस साथी के नामिनि के खाते में अधिकतम 100/= की धनराशि हर व्यक्ति/सदस्य द्वारा किया जायेगा।
8-यदि किसी दुर्घटना में साथी के साथ उसके नामीनी का भी मृत्यु हो जाता है तो ऐसी स्थिति में कोर कमेटी स्वयं जाकर जांच परख कर उनके अन्य किसी परिजन को धनराशि हस्तांतरित करेंगी और दोनो के मृत्यु पर 100/=से भी अधिक की धनराशि हेतु कोर कमेटी निवेदन/आवाहन कर सकती है।
9-कोई भी साथी सहयोग करने हेतु बाध्य नहीं कर सकता क्योंकि यह सबके सहयोग से सबका हितलाभ की एक सहयोगात्मक आवाहन और नैतिक जिम्मेदारी की योजना है संस्था सदैव आपके हित के लिए तत्पर है और रहेंगी लेकिन किसी भी प्रकार की वैधानिक चुनौती या कानूनी प्रतिवाद मान्य नही होगा।आप द्वारा न्यायालय में दावा नही किया जा सकता क्योंकि सबके सहयोग से ही यह पुनीत कार्य संभव है।
10-संस्था के किसी सदस्य द्वारा सहयोग यदि बीच में कतिपय कारणों से छूट जाता है तो वह पुनःरजिस्ट्रेशन नवीनीकरण करने हेतु निवेदन प्रेषित करे तब उसे वैधानिक /सक्रिय सदस्य बनने के लिए कम से कम तीन सहयोग या 60 दिन तक पूर्ण होने के उपरांत उसे पुनः वैधानिक सदस्य माना जायेगा।यह प्रक्रिया पूरे वैधानिक समय में दो बार ही संभव है बार बार छूटने पर वैधानिक सदस्य नहीं बन पाएंगे।
11-आकस्मिक दुर्घटना का आर्थिक हितलाभ लेने हेतु वाहन एवम सड़क दुर्घटना पर ही मिलेगा।परंतु सांप काटने, फांसी लगाने, जहर खाने,मारपीट,विवाद,छत या बाथरूम में गिरने,सीढ़ी से गिरने, आत्महत्या, जानबूझ कर खुद को चोट पहुंचाना,मानसिक,तंत्रिका संबंधित बीमारी,नशीले पदार्थ के सेवन,युद्ध,दंगा अपराध,संक्रमण से होने वाली घटनाओं इत्यादि पर आर्थिक सहयोग नहीं देय होगा।आवश्यक होने पर संस्था एवम मेडिकल टीम द्वारा जांच कराई जा सकती है।
12-किसी भी लाभार्थी सदस्य या उसके परिजनों द्वारा यदि संस्था पर मिथ्या आरोप प्रत्यारोप लगाया जाता है तो संस्था उनसे सहयोग प्रदान की गई धनराशि वापस लेकर किसी अन्य अन्य लाभार्थी सदस्य को हस्तांतरित करवाने का अधिकार सुरक्षित है । ऐसे मामलो में सस्था वैधानिक कार्यवाही करने हेतु स्वतंत्र होगी।
13- PSHWFOUDATION में कोई भी साथी अपनी सदस्यता बरकार रखने हेतु सभी सहयोग समय से करते रहना अनिवार्य है।सदस्य बनने के बाद लॉकिंग पीरियड की अवधि के उपरांत समस्त सहयोग करते हुए रसीद अपलोड करना अनिवार्य होगा।
14- PSHWFOUDATION www.pshwfoundation.in सद्स्य के बच्चो की शिक्षा की समुचित व्यवस्था करना है /
इसके लिए फाउंडेशन एक वर्ष में दो बार सामूहिक प्रतिस्पर्धा (competition) कराएगी और उन मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा सभी खर्चे फाउंडेशन करेगी /
15- Foundation समय समय पर सामूहिक विवाह का आयोजन करेगी इसका लाभ सिर्फ उन्ही परिवारजन को मिलेगा ,जो फाउंडेशन में विगत तीन महीनो से सक्रिय सदस्य के रूप में सभी नियम एवम शर्त का पालन कर रहे है!
16-संस्था के सदस्यों को अधिक से अधिक सुविधा एवम लाभ पहुंचाने हेतु कुछ नए नियम एवम पुराने नियमो के परिमार्जन का अधिकार होगा जिसे बीच बीच सार्वजनिक रूप से उल्लिखित किया जायेगा क्योंकि किसी प्रकार की असुविधा पर सदस्यों के विचार आने पर नए नियम एवम शर्ते बढ़ाई जा सकती है
17-संस्था का कोई सदस्य यदि दुर्घटना होने पर वह स्वयं कोई लाभ या आर्थिक सहयोग नहीं लेना चाहता है तो स्वयं एफिडेविट पर लिख कर छोड़ सकता है ।
18-यदि Foundation के किसी साथी को बिना क्लेम/आर्थिक सहयोग लिए पाँच वर्ष बीत जाते है तो उसके जीवन एवम स्वस्थ को गोल्डन मानकर उसे “ PSHWFOUNDATION गोल्डन हेल्थ प्रमाणपत्र” के साथ एक सम्मान जनक धनराशि देकर सम्मानित किया जायेगा।
19-यदि किसी सदस्य द्वारा फर्जी तरीके से दुर्घटना कूट रचित रूप से कृत करते हुए हित लाभ लेता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए उक्त धनराशि दूसरे लाभार्थी को हस्तांतरित करते हुए उसकी सदस्यता शून्य कर दी जायेंगी।
20- Foundation द्वारा सभी सदस्य हेतु उनके घर रोजगार एवम पेंशन प्लान की योजना परिकल्पित है।
21-समय और आवश्यकता को देखते हुए PSHWFOUDATION के किसी भी नियमो में कभी भी संशोधन/परिवर्तन संस्थापक/प्रदेश कोर टीम द्वारा किया जा सकेगा।